जिले के सभी स्‍टाप डेमों पर तीन दिन में कड़ी शटर्स लगाना सुनिश्चित करें- चंद्रा

Neemuch headlines December 8, 2025, 5:52 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं, कार्यो की प्रगति की समीक्षा कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभागीय योजनाओं और निर्माण कार्यो की प्रगति की मासिक समीक्षा की।

 बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, सभी जनपद सीईओ, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सभी सहायक यंत्री, उपयंत्री व जि.प.नीमच के परियोजना अधिकारी व अन्‍य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर चंद्रा ने बहते पानी को रोकने के लिए जल संरचनाओं पर निर्मित किए गये बोरी बंधान कार्यो की सराहना की। उन्‍होने निर्देश दिए, कि सभी स्‍टाप डेमों पर भी तीन दिवस में कड़ी शटर्स लगा दिए जाए। कडी शटर्स स्‍टापडेम के दोनो ओर लगाए जिससे, कि पानी का रिसाव ना हो। साथ ही शेष बोरी बंधान के कार्य भी तेजी से पूर्ण करवाएं। बैठक में कलेक्‍टर ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्‍वच्‍छता शनिवार अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सप्‍ताह में प्रति शनिवार को किए जा रहे स्‍वच्‍छता कार्यो की सराहना करते हुए कहा, कि स्‍वच्‍छता शनिवार अभियान निरंतर जारी रखे और पंचायत ग्रामों में मुख्‍य सड़कों के दोनो ओर साफ-सफाई करवाने पर विशेष ध्‍यान दिया जाए। कलेक्‍टर ने कहा, कि स्‍वच्‍छता शनिवार अभियान में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वालों को आगामी 26 जनवरी पर सम्‍मानित किया जावेगा। कलेक्‍टर ने एक बगिया मां के नाम के तहत 600 बगिया निर्माण कार्यो की समीक्षा की।

उन्‍होने कहा, कि इस योजना के तहत पौधारोपण की सुरक्षा के लिए वायर फेसिंग के कार्य करवाया जाए और संबंधित हितग्राहियों को राशि का भुगतान की तत्‍परतापूर्वक किया जाए। कलेक्‍टर ने म.न.रे.गा.के कार्यो, जल गंगा संधर्वन अभियान के तहत करवाए गये कार्यो का लंबित भुगतान भी अविलंब सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अमृत सरोवरों, खेत तालाबोंऔर डग वेल के कार्यो को प्राथमिकता से पूरा कर, देयकों का एम.आई.एस.करवाकर भुगतान कर, सीसी जारी करवाने के निर्देश भी जनपद सीईओ और संबंधित उपयंत्रीयों को दिए।

Related Post