नीले अपराजिता फूल से बनी यह घर की क्रीम चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाती है, टैनिंग कम करती है और स्किन को हल्का-सा उजाला देती है।
बिना केमिकल, बिना खर्च बस कुछ मिनट में तैयार होने वाला आसान घरेलू नुस्खा। अपराजिता के फूल से बनाएं ग्लो बूस्टिंग क्रीम! कुछ ही दिनों में चमकता दिखेगा चेहरा कई बार हम महंगी क्रीमों पर पैसा खर्च करते रहते हैं, लेकिन फेस पर वह नेचुरल सा ग्लो नहीं आता जिसकी हमें तलाश होती है। खासकर सर्दियों में चेहरे पर रूखापन बढ़ जाता है और स्किन का रंग भी थोड़ा डल दिखने लगता है।
ऐसे में अगर कोई ऐसा नुस्खा मिल जाए जो पूरी तरह नेचुरल हो, जेब पर भारी न पड़े और असर भी दिखाए तो और क्या चाहिए? इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए आजकल अपराजिता फूल की क्रीम काफी लोकप्रिय हो रही है। यह वही नीले रंग का सुंदर फूल है जो आपने कई बार घरों में या पूजा में इस्तेमाल होते देखा होगा। इसके अंदर ऐसे नेचुरल गुण होते हैं जो स्किन पर हल्का निखार लाते हैं, पिग्मेंटेशन कम करते हैं और चेहरे पर एक साफ-सुथरा ग्लो देते हैं। अच्छी बात यह है कि इसे घर पर बनाना बेहद आसान है। अपराजिता का फूल स्किन के लिए इतना फायदेमंद क्यों माना जाता है?
अपराजिता फूल में नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो चेहरे की थकान और डलनेस को कम करते हैं। यह स्किन को हल्का-सा टाइट बनाता है और चेहरे पर जमा गंदगी, मैल और पिग्मेंटेशन को धीरे-धीरे कम करता है। यही वजह है कि अपराजिता फूल की बनाई क्रीम नेचुरल ग्लो लाने में काफी मददगार मानी जाती है। इसके नीले रंग में मौजूद पिगमेंट्स स्किन पर कूलिंग इफेक्ट देते हैं, जिससे चेहरा फ्रेश और दमकता हुआ दिखता है। अगर आपकी स्किन टैन हो जाती है या रोज बाहर धूप में रहना पड़ता है, तो यह क्रीम बहुत अच्छा काम करती है।
घर पर ऐसे बनाएं अपराजिता फूल की क्रीम सामग्री:-
अपराजिता के 7–8 नीले फूल
1 छोटी चम्मच ऐलोवेरा जेल
1 छोटी चम्मच गुलाबजल
आधा चम्मच नारियल तेल (अगर स्किन ऑयली है तो छोड़ सकते हैं)
क्रीम बनाने का तरीका:-
सबसे पहले अपराजिता फूलों की पंखुड़ियां साफ पानी में हल्का सा धो लें। अब इन्हें एक छोटे पैन में थोड़ा सा पानी डालकर 2–3 मिनट गर्म करें। जब पानी नीला हो जाए तो इसे ठंडा होने दें। अब इस नीले अर्क में ऐलोवेरा जेल और गुलाबजल मिलाएं।
चाहे तो एक-दो बूंद नारियल तेल भी मिला सकते हैं। इसे अच्छी तरह फेंट लें, आपकी क्रीम तैयार है। यह क्रीम फ्रिज में 3–4 दिन आराम से चल जाएगी। स्किन पर ऐसे लगाएं और देखें नेचुरल ग्लो इस क्रीम को रात के समय लगाना सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।
चेहरा साफ धोकर हल्के हाथों से क्रीम लगाएं और छोड़ दें। अगले ही दिन स्किन एकदम फ्रेश और साफ दिखेगी। कुछ दिनों तक लगातार इस्तेमाल करने पर हल्का पिग्मेंटेशन व टैनिंग भी कम होने लगती है। अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई है, तो रात में यह क्रीम लगाने के बाद ऊपर से थोड़ा मसाज क्रीम या हल्का मॉइस्चराइज़र लगा लें।
इससे नमी लंबे समय तक बनी रहती है। किस तरह का निखार आपको महसूस होगा? स्किन साफ और ग्लोइंग लगती है चेहरे की थकान कम होती है पिग्मेंटेशन और डलनेस घटती है स्किन टोन समान दिखता है चेहरे पर एक नेचुरल निखार आता है