नीमच । रतनगढ़ में बाल विवाह रोकथाम के लिए 100 दिवसीय जनजागरूकता अभियान के तहत पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्षएवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कविता चौहान, बीएमओ, सुपरवाइजर, सचिव एवं सहायक सचिव उपस्थित थे। परियोजना अधिकारी श्रीमती कविता चौहान ने बताया, कि पंचायत स्तर पर प्रत्येक विवाह का अनिवार्य रूप से पंजीयन करवाया जाए। शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु आवश्यक है, कि नव दंपत्ति समय पोर्टल पर दर्ज हो। इस हेतु वधू की आयु 18 वर्ष से अधिक हो। परियोजना अधिकारी द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की जानकारी दी गई। उपस्थितजन को बाल विवाह रोकथाम की शपथ भी दिलवाई गई।