Latest News

सिविल अस्पताल मनासा में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने सी.एम.एच.ओ. ने ली बैठक, दिए सख्त निर्देश

Neemuch headlines December 6, 2025, 5:56 pm Technology

नीमच । विगत दिनों समाचार पत्र में प्रकाशित सिविल अस्पताल मनासा में अव्यवस्थाओं संबंधी समाचार पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत ने अस्पताल का औचक निरीक्षण कर, उपस्थित चिकित्सकों ,नर्सिंग स्टाफ एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बैठक ली। सीएमएचओ ने सभी चिकित्सकों को निर्देश दिए कि बाजार से स दवाई किसी मरीज को प्रिसक्राइब नहीं की जाए। सभी प्रकार की आवश्यक दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध हो यह खंड चिकित्सा अधिकारी सुनिश्चित करें। इसके लिए जिला औषधि भंडार से समन्वय कर मांग पत्र प्रेषित कर तत्काल समस्त दवाइयां प्राप्त करें। इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में बेडशीट कंबल एवं ठंड से बचने के आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। आवश्यकता पड़ने पर रोगी कल्याण समिति के माध्यम आवश्यक सामग्री क्रय करने के निर्देश भी सीएमएचओ ने दिए। सिविल अस्पताल मनासा में सोनोग्राफी व्यवस्था सुव्यवस्थित संचालित करने के निर्देश भी डॉ.खद्योत ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.बी.एल. भायल से चर्चा कर, दिए तथा सोनोग्राफी के व्यवस्थित संचालन के निर्देश देते हुए प्रत्येक गर्भवती महिला की सोनोग्राफी नि:शुल्क करने के निर्देश दिए । सीएमएचओ डॉ. खद्योत ने कहा कि मरीजों की सेवा सर्वोपरि है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ,सभी के समन्वित प्रयास से समुचित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना सुनिश्चित करें।

Related Post