जिले के राजस्‍व अधिकारियों की बैठक 11 दिसम्‍बर को

Neemuch headlines December 5, 2025, 5:28 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के राजस्‍व अधिकारियों की बैठक 11 दिसम्‍बर 2025 को प्रात: 11 बजे आयोजित की जा रही है। बैठक में आर.सी.एम.एस. में दर्ज प्रकरणों में निराकरण, राजस्‍व वसूली 2025-26, नक्‍शा तरमीम, शासकीय सर्वे नम्‍बरों का बंटाकन तरमीम, नक्‍शे विहीन ग्रामों की जानकारी, नवीन नक्‍शा निर्माण की प्रगति की समीक्षा, पीडीएफ नक्‍शों का सत्‍यापन, वेब जीआईएस पर नक्‍शाअपलोड की समीक्षा की जावेगी। साथ ही राजस्‍व अभियान(केम्‍प आयोजन) व प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण, नवीन राजस्‍व ग्राम निर्माण, पीएम किसान योजना तहत सस्‍पेक्‍टेड बेनिफिशरी एवं सेल्‍फ रजिस्‍ट्रेशन संबंधी समीक्षा, सीएम किसान योजना, मुख्‍यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना की स्थिति, साइबर तहसील, राहत राशि वितरण, रास्‍ता विवाद से संबंधित प्रकरणों, शिकायतों के निराकरण की समीक्षा सहित राजस्‍व विभाग से संबंधित अन्‍य बिंदुओं पर चर्चा कर समीक्षा की जावेगी। एडीएम बी.एस.कलेश द्वारा जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों को आवश्‍यक जानकारी के साथ एसडीएम ने बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

Related Post