होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा दिवस समारोह आज

Neemuch headlines December 5, 2025, 5:24 pm Technology

नीमच । म.प्र.होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा का 79वां स्‍थापना दिवस वर्ष 2025 आज 6 दिसम्‍बर 2024 शनिवार को प्रात:9.30 बजे होमगार्ड लाईन कनावटी नीमच में आयोजित किया जा रहा हैं। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मुख्‍य आतिथ्‍य एवं एस.पी. अंकित जायसवाल के विशेष आतिथ्‍य में आयो‍जित होमगार्ड स्‍थापना दिवस के इस समारोह में मुख्‍यअतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण कर, संदेश का वाचन किया जावेगा। डिस्‍ट्रीक्‍ट कमाण्‍डेन्‍टहोमगार्ड युवराज सिह चौहान ने सभी आमंत्रितजनों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का आगृह किया हैं।

Related Post