रतलाम। कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे द्वारा स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों में सकारात्मक सुधार लाने के लिये समीक्षा बैठकें आयोजित की गई थी।
बैठक के दौरान 15 दिवस में कार्यक्रमों में सुधार लाने के निर्देश दिये गये थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे ने बताया कि समीक्षा बैठकों के दौरान विभाग के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर चिकित्सा अधिकारी, बीसीएम बीसीएम आदि के निरंतर मॉनिटरिंग और टीमवर्क के कारण कर्मचारियों के कार्य में निरंतर सुधार परिलक्षित हो रहा है। 15 नवंबर की स्थिति में आलोट में अनमोल पोर्टल पर 80 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीयन था जो कि 05 प्रतिशत से बढ़कर 85 प्रतिशत हुआ, इसी प्रकार बाजना में 62 प्रतिशत से बढ़कर 71 प्रतिशत, बिलपांक में 89 प्रतिशत से बढ़कर 93 प्रतिशत, जावरा में 90 प्रतिशत से बढ़कर 91 प्रतिशत पिपलौदा में 78 प्रतिशत से बढ़कर 84 प्रतिशत रतलाम नगर में 57 प्रतिशत से बढ़कर 64 प्रतिशत एवं सैलाना में 59 प्रतिशत से बढ़कर 76 प्रतिशत हुआ है। इस प्रकार कुल 1036 गर्भवति माताओं का पोर्टल पर पंजीयन किया गया है। मध्यम एनीमिया के प्रबंधन में 36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि कुल 329 माताओं को एफ.सी.एम. इंजेक्शन लगाये गये, साथ ही 1286 गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन लगाये गये। अति गंभीर एनीमिया वाली 49 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का प्रबंधन किया जा चुका है। इनमें से 76 माताओं को आयरन सुक्रोज, 86 माताओं को एफ.सी.एम. इंजेक्शन तथा 153 माताओं को ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया गया है। प्रेगनेंसी इंड्यूस्ड हायपरटेंशन वाली गर्भवती माताओं में 70 प्रतिशत माताओं का प्रबंधन किया गया है। बैठक के पूर्व की स्थिति से 05 प्रतिशत की प्रगति दर्ज की गई है। 183 माताओं को लेबेटोलॉल, मेगनीसियन सल्फेट, निफेडिफिन की सेवाएँ प्रदान की गई है। कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने विभाग अन्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए हैं। श्रीमती संपत डामर उप स्वास्थ्य केंद्र गड़ीगमना ब्लॉक बाजना को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अर्थशासकीय पत्र देकर सम्मानित किया है। कलेक्टर ने सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की ।