Latest News

जिले के सभी आई.टी.आई.में उद्योगो की मांग अनुरूप विद्यार्थियों का स्‍कील्‍ड डेवलप करें- चंद्रा

Neemuch headlines December 4, 2025, 4:42 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में जिला स्‍तरीय कोशल विकास समिति की बैठक सम्‍पन्‍न जिले के सभी आई.टी.आई. प्राचार्य अपने संस्‍थान में विभिन्‍न ट्रेडो में अध्‍ययनरत विद्यार्थियों का स्‍कील्‍ड डेवलपमेंट स्‍थानीय उद्योगो की मांग के अनुरूप करवाए।जिससे, कि उन्‍हेंस्‍थानीय उद्योगो में रोजगार प्राप्‍त हो सके।

आई.टी.आई. प्राचार्य सभी उद्योगो का भ्रमण कर समन्‍वय करें और अधिकाधिक युवाओं का रोजगार के लिए प्‍लेसमेंट करवाएं और अधिका‍धिक युवाओं की उद्योगो में अप्रेन्टिसशिप करवाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्‍तरीय कोशल विकास समिति की बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, प्राचार्य पोलिटेक्निक संजय विश्‍वकर्मा, महाप्रबंधक उद्योग सुश्री योगिता भटनागर, आईटीआई डूंगलावदा के प्राचार्य दिनेश परमार, प्राचार्य जावद नवीन तिग्‍गा, रामपुरा के प्राचार्य एच.एस.डाबर, आई.टी.आई. प्रशिक्षण अधिकारी श्री राजेन्‍द्र कुमार प्रजापति सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने महाप्रबंधक उद्योग जिला रोजगार अधिकारी एवं आई.टी.आई. प्राचार्यो को निर्देश दिए, कि वे स्‍थानीय उद्योगपतियों से सम्‍पर्क, समन्‍वय कर जिला स्‍तर या आई.टी.आई. स्‍तर पर इस माह अंत तक वृहद रोजगार मेला आयोजित करें और अधिकाधिक बेरोजगार युवाओं का प्‍लेसमेंट करवाए। बैठक में आईटीआई में प्रवेश की समीक्षा में बताया गया, कि जिले की जावद आईटीआई में 100 प्रतिशत 176 विद्या‍र्थियों का प्रवेश हो चुका है।

मनासा में 140 में से 132 विद्यार्थियों का प्रवेश, नीमच में 228 में से 197 विद्यार्थियों और रामपुरा में 432 में से 429 विद्यार्थियों का प्रवेश हो चुका है। बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि आई.टी.आई.में कोपा ट्रेड में विद्यार्थियों में एम.एस.वर्ड एवं एक्‍सल में कार्य करने संबंधी स्‍कील्‍ड डेवलप की जाए। जिससे, कि स्‍थानीय उद्योगो में उनका सहजता से प्‍लेसमेंट हो सके। बैठक में मुख्‍यमंत्री सीखो, कमाओं योजना, राष्‍ट्रीय अप्रेन्टिस प्रोत्‍साहन योजना की भी प्रगति की समीक्षा की गई।

Related Post