Latest News

जिला चिकित्‍सालय से मरीजों को अतिआवश्‍यक होने पर ही रैफर किया जाए- डॉ.पाटील

Neemuch headlines December 4, 2025, 4:40 pm Technology

नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय में आपातकालीन विभाग की सेवाओं को सुदृढ करने हेतु आपातकालीन विभाग मे कार्यरत चिकित्सकों एंव नर्सिंग स्टाफ की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के. खद्योत एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.महेन्द्र पाटील द्वारा आयोजित की गई ।

बैठक में निर्देश दिए गये, कि आकस्मिक चिकित्सा ईकाई में आने वाले सभी मरीजों को तत्परतापूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाए।जो सेवाए जिला चिकित्‍सालय नीमच में प्रदान की जा सकती है। उसके लिये मरीज को अनावश्‍यक रैफर नही करे, यदि रैफर किया जाना अत्यन्त आवश्‍यक है, तो रैफरल पर्ची पर रैफर टू हायर सेन्टर लिखकर रैफरल करे। किसी भी स्थिति में निजी संस्थान में रैफर नही करे। साथ ही रैफर करने वाले चिकित्सक स्वयं, मरीज का परीक्षण कर, रैफर करें तथा अपना पूरा नाम एवं हस्ताक्षर, रैफर पर्ची पर करें। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये, कि सभी चिकित्सक एंव स्टॉफ अपनी उपस्थिति सार्थक एप के माध्यम से ही दर्ज करे और निर्धारित समय कर्तव्‍य पर उपस्थित रहे। बैठक में डॉ.पाटील ने उपस्थित चिकित्सकों को निर्देशित किया, कि उपरकरण, दवाईयां एवं अन्य सामग्री की आवश्‍यकता होने पर तत्काल मांगपत्र दे, जिससे मरीजों के ईलाज में किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

यह जानकारी सिविल सर्जन नीमच डॉ.महेन्‍द्र पाटील द्वारा दी गई।

Related Post