Latest News

जनजातीय कार्य विभाग अधिकारी ने छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया

Neemuch headlines December 3, 2025, 7:18 pm Technology

मंदसौर । जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के छात्रावासो का श्रीमती अंगुरबाला भगोरा जिला संयाजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, जिला मुख्यालय पर संचालित सीनियर बालक छात्रावास मंदसौर एवं विकासखण्ड मल्हारगढ़ के सीनियर एवं कन्या छात्रावासो व जूनियर कन्या आश्रम पहैडा सम्मिलित थे । शासन मंशानुरूप छात्रावासो के सुव्यवस्थित संचालन के आवश्यक निर्देश दिये गये जिसमे छात्रावासो की साफ-सफाई, गुणवत्ता युक्त छात्रो को भोजन, बिस्तर सामग्री का अवलोकन कर जिला कार्यालय से प्रदाय की गई

नवीन बिस्तर सामग्री प्रदाय किये जाने के निर्देश दिये गये तथा छात्रावास भवनो मे शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप में छात्रावास का नाम अंकित किये जाने एवं छात्रावास की ब्राहृय दिवालो पर आईलपेंट से छात्रावासी छात्र-छात्राओ को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओ की जानकारी, मेनू आवश्यक, दूरभाष नम्बर एवं विभागीय योजनाओ की जानकारी लिखे जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा छात्रावासो मे प्रदाय किये गये आर.ओ. व कन्या छात्रावासो के सी.सी.टी.वी. केमरो के चालू होने का अवलोकन किया गया तथा निर्देशित किया गया कि किसी भी परीस्थिति में सूर्यास्त के बाद कन्या छात्रावासो मे पुरुषो का प्रवेश वर्जित रहे व रात्रीकालीन महिला चौकीदार ही कन्या छात्रावासो मे निवासरत रहेगी ।

Related Post