Latest News

खाद्य विभाग द्वारा मनासा की एक दुकान से दो घरेलु गैस सिलेण्‍डर जप्‍त

Neemuch headlines December 3, 2025, 6:53 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग नीमच के कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी मनासा जितेन्‍द्र नागर द्वारा मेसर्स विजय रेस्‍टोरेंट रामपुरा नाका मनासा से दो नग घरेलू गैस सिलेण्‍डर का अवैध रूप से व्‍यावसायिक उपयोग पाए जाने पर जप्‍त कर, संबंधितों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी आर.एन.दिवाकर ने बताया, कि जिले में होटलों, संस्‍थानों, रेस्‍टोरेंटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्‍डर का उपयोग तथा वाहनों में अवैध रूप से रिफलिंग किये जाने वालों के विरूद्ध आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जावेगी।

Related Post