नीमच । शासकीय आयुर्वेद औषधालय मनासा द्वारा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर वार्ड नंबर 5 आंगनवाड़ी केंद्र क्र. एक मनासा में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास,कास,प्रतिशाय, रक्त अल्पता, उच्च रक्तचाप,, मधुमेह आदि बीमारियों की जांच कर, निशुल्क औषधीय वितरित की गई। शिविर में कुल 39 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में डॉ.मदनलाल पाटीदार आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी द्वारा शिविर में अपनी सेवाएं दी गई। शिविर में श्रीमति सुशीला खिंचावत आयुर्वेद कंपाउंडर, श्रीमती हेमलता व्यास आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, श्रीमती अनीता रुद्रवाल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमति राधा उचवानीया आंगनवाड़ी सहायिका द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।