Latest News

शादियों के सीजन में मांगलिक भवन नहीं किया जा रहा बुक, बदहाल हालत में है।डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन

निर्मल मूंदड़ा December 3, 2025, 11:27 am Technology

नाममात्र की मरम्मत कराने मे भी पूरी तरह से लापरवाही बरतने के कारण लोग हो रहे है परेशान

रतनगढ़। जैसा कि आप सभी जानते हैं।कि इस वर्ष शादी विवाह के सबसे ज्यादा मुहूर्त नवंबर दिसंबर माह में है। शादी विवाह के चल रहे सीजं में भी जन सुविधा के लिए बनाए गए मांगलिक भवन का मेंटेनेंस व नगर परिषद के कार्य करने का तरीका अब आमजन की समझ से पूरी तरह से बाहर होता जा रहा है।हालात ये हो रहे है।कि नगर परिषद के जिम्मेदारो की लापरवाही से नगर परिषद की छवि तो धूमिल हो ही रही है।वहीं लोगों का विश्वास भी उठता जा रहा है।ऐसी परिस्थितियों से समझा जा सकता है कि आमजन की समस्याओं के प्रति नप कितनी गंभीर है।

वार्ड क्रमांक 14 स्थित श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन जो आमजन की सुख सुविधा के लिए बनाया गया है।आज उसे अनाथों की तरह छोड़ रखा है।ज्ञात रहे कि मेला ग्राउंड वीरेंद्र कुमार सकलेचा बस स्टैंड वार्ड नं.14 के बीच हृदय स्थल पर बनाए गए सामुदायिक भवन की बुकिंग को नगर परिषद ने बीते कई माह से बंद कर रखी है‌। जिससे नीम्न व मध्यम वर्गीय लोगों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।जो भी रहवासी बुकिंग कराने नगर परिषद मे जा रहे है।तो उनसे जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी यह कहकर बुकिंग करने से मना कर देते हैं।कि मांगलिक भवन एक तरफ से जर्जर हो रहा है।एवं सेफ्टी टैंक भी लिकैज हो रहा है।नगर के रहवासियों का कहना है।कि केवल नाम मात्र की मरम्मत से ही उक्त समस्या का हल हो सकता है।

सेफ्टी टैंक मे लीकेज की समस्या के हल नहीं होने के कारण अपशिष्ट पदार्थों व गंदे पानी की निकासी इधर- उधर हो रही है।जिससे परिसर और आस-पास के रहवासी क्षेत्र में अत्यधिक गंदगी और दुर्गंध फैल रही है।जो पर्यावरण को प्रदूषित करने के साथ ही आसपास के रहवासियों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर रही है।बताया जा रहा है।कि नगर परिषद के द्वारा पिछले 5-6 माह से अधिक होने आए है।आज तक मांगलिक भवन की मरम्मत नगर परिषद नहीं करवा पाई है।ऐसे में समझा जा सकता है।कि नगर परिषद द्वारा जन हितेषी इस कार्य के प्रति कितनी लापरवाही बरती जा रही है।जबकि यह मांगलिक भवन नगर के मध्य में होने के साथ ही सर्व सुविधा के साथ शादी विवाह के सीजन में हजारों रूपये की आय नगर परिषद को देता आ रहा है।उसके बाद भी सही तरीके से उचित देख रेख व रखरखाव नही होने से नाम मात्र की मरम्मत के नाम पर बुकिंग नहीं करना एकदम समझ से परे है।नगर के जागरूक नागरिकों ने बताया कि नगर परिषद इस भवन की नाम मात्र की समस्या को हल करने के लिए कोई रुचि नहीं दिखा रही है।बुकिंग करवाने जाने वाले सभी रहवासियों को केवल निराशा ही हाथ लग रही है।मजबूरन जरूरत मंदो को भारी आर्थिक नुकसान के साथ रतनगढ़ से करीबन 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित जाट रोड़ मांगलिक भवन को बुक करवाना पड़ रहा है।इस गम्भीर समस्या के जिम्मेदार रतनगढ़ नगर परिषद में बैठे वे जन प्रतिनिधि है।

जो जान बूझकर समस्या को हल करने मे अपनी रुचि नहीं दिखा रहे है।और शादी विवाह के सीजन में भी लोगों को अधिक पैसा खर्च कर निजी स्थानो पर बहुत अधिक पैसा खर्च कर मांगलिक आयोजन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।अब देखना यह है कि शासन प्रशासन एवं जिम्मेदार जन प्रतिनिधि आमजन की समस्या को ध्यान में रखते हुए क्या श्यामा प्रसाद मुखर्जी मांगलिक भवन कि शीघ्र मरम्मत कराएंगे या नागरिकों को यूं ही इधर- उधर भटकना पड़ेगा।

Related Post