Latest News

ग्राम पंचायत साबाखेड़ा में शुरू हुई मोबाइल स्वच्छता सेवा—“WOW वॉश ऑन व्हील”

Neemuch headlines December 2, 2025, 4:05 pm Technology

मंदसौर । मंदसौर जनपद की ग्राम पंचायत साबाखेड़ा में आज ग्रामीण स्वच्छता को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से “WOW – वॉश ऑन व्हील” गतिविधि का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता साथी श्री राकेश घारु द्वारा शौचालय एवं सार्वजनिक स्थानों की सफ़ाई कर सेवा की शुरुआत की गई। WOW क्या है? WOW (Wash On Wheel) ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सेवाओं को सुलभ बनाने हेतु विकसित एक मोबाइल आधारित स्वच्छता सेवा है।

इसमें स्वच्छता साथी घर–घर या आवश्यकता अनुसार स्थल पर पहुँचकर निम्न सेवाएँ प्रदान करते हैं— जिसमें घरेलू शौचालय सफाई, स्कूल/आंगनवाड़ी शौचालय सफाई, नाली सफाई, स्पॉट क्लीनिंग, सार्वजनिक स्थानों की सफ़ाई इत्यादि। सेवा की निर्धारित राशि सरकार द्वारा WOW सेवा हेतु निम्न दरें तय की गई हैं— घरेलू शौचालय सफाई : 50 प्रति शौचालय, संस्थागत/सामुदायिक सफाई : 200 प्रति स्थान। इन दरों से स्वच्छता साथियों को प्रतिदिन सम्मानजनक आय प्राप्त होगी, वहीं ग्राम पंचायत में सफ़ाई सेवाओं का पारदर्शी एवं व्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित होगा। WOW सेवा कैसे कार्य करती है? 1)ग्रामीण मोबाइल ऐप या कॉल के माध्यम से सेवा बुक करते हैं। 2) रिक्वेस्ट तुरंत स्वच्छता साथी को प्राप्त होती है। 3) साथी अपने दोपहिया मोबाइल यूनिट के साथ स्थल पर पहुँचते हैं 4) आवश्यक सफ़ाई कर पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करते हैं यह मॉडल तेज़, प्रभावी और मांग आधारित स्वच्छता सेवाएँ उपलब्ध कराता है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुकूल जैन ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशन में WOW सेवा को जिले की सभी पंचायतों में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा— “WOW सेवा के माध्यम से अब ग्राम में किसी भी सफ़ाई आवश्यकता को तत्काल पूरा करना संभव होगा। इससे स्वच्छता व्यवस्था मजबूत होगी।”

Related Post