मंदसौर । कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय भूतपूर्व सैनिक सम्मान समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहीद सैनिकों के परिवारजनों एवं भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान कर उन्हें राष्ट्र-निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान के लिए नमन किया गया। कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, मंदसौर विधायक विपिन जैन, कर्नल एवं सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिवारजन उपस्थित थे। समारोह के दौरान स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाए गए, जिनमें सैनिकों और उनके परिवारों को एक ही स्थान पर आवश्यक परामर्श, सेवाएं और सुविधाएं प्रदान की गईं। स्टालों का व्यापक रूप से लाभ लिया गया। सांसद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि “आज के समय में भारतीय सेना अपने आप में एक नए, आधुनिक और मजबूत अंदाज में विश्व पटल पर खड़ी है।” उन्होंने सभी सैनिक परिवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेना आज देश की प्रेरणा शक्ति बनी हुई है। व्यापक बजट, आधुनिक तकनीक, हथियार प्रणाली और नई सैन्य क्षमताओं के कारण भारत ने दुनिया में अपना सम्मानजनक स्थान और मजबूत पहचान बनाई है। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने कहा कि सैनिकों और उनके परिवारों को एक छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु मंच से ही सभी जानकारी प्रदान की जा रही है। किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए वे निःसंकोच अपनी बात रखें, प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।