Latest News

जिले में संविधान दिवस मनाया– सामुहिक शपथ दिलाई गई

Neemuch headlines November 27, 2025, 6:38 pm Technology

नीमच । संविधान दिवस पर जिले के शासकीय कार्यालयो में संविधानदिवस मनाया गया और संविधान कीप्रस्‍तावना का वाचन किया गया। इसी क्रम में कलेक्‍टोरेट नीमच में संविधान दिवस कार्यक्रम अपर कलेक्‍टर बी.एस.कलेश की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कलेक्‍टोरेट स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों ने संविधान दिवस पर सामुहिक शपथ ली। ए.डी.एम. कलेश ने संविधान दिवस पर सभी को सामुहिक शपथ दिलाई।

Related Post