Latest News

कलेक्‍टर चंद्रा ने शतप्रतिशत इम्‍यूरेशन फार्म डिजिटाईज्‍ड कार्य पूर्ण करने पर जिले के 50 बी.एल.ओ. का सम्‍मान किया

Neemuch headlines November 27, 2025, 6:35 pm Technology

नीमच । जिले में बी.एल.ओ. ने एस.आई.आर. में बहुत अच्‍छा कार्य किया है, परिणाम स्‍वरूप जिले में अब तक 85 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के ईम्‍युरेशन फार्म डिजिटाईज्‍ड किए जा चुके है।

यह बी.एल.ओ.की मेहनत, परिश्रम का ही परिणाम है। जिन बी.एल.ओ. ने अपना कार्य पूर्ण कर लिया है, वे अन्‍य साथी बी.एल.ओ.को भी सहयोग करें। यह बात कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने एस.आई.आर.के तहत जिले में शतप्रतिशत ईम्‍युरेशन फार्म डिजिटाईज्‍ड कर चुके 50 बी.एल.ओ.को प्रशस्ति पत्र प्रदान सम्‍मानित करते हुए क‍ही। कलेक्‍टोरेट में मंगलवार को आयोजित सम्‍मान समारोह में एडीएम बी.एस.कलेश, एसडीएम संजीव साहू व बी.एल.ओ. उपस्थित थे। कलेक्‍टर चंद्रा ने कहा, कि एस.आई.आर.के कार्य में महिला बी.एल.ओ.ने भी अच्‍छा कार्य किया है। कलेक्‍टर ने उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले सभी बी.एल.ओ.को बधाई भी दी।

इस समारोह में विधानसभा क्षैत्र नीमच के कुल 14 बीएलओ, मनासा के 17 बीएलओ एवं जावद के 19 बीएलओ को सम्‍मानित किया गया है। इनमें कुल 20 महिला बीएलओ भी शामिल है। महिला बीएलओ में नीमच की 6, जावद की 9 एवं मनासा की 5 बीएलओ शामिल रही है।

Related Post