मंदसौर । संविधान दिवस के अवसर पर सुशासन भवन स्थित सभागृह में प्रातः 11 बजे संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा, समानता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व के मूल्यों को जीवन में उतारने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती देव कुंवर सोलंकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने संविधान में निहित आदर्शों और कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया।