नीमच । ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान नीमच द्वारा महिलाओ के लिएनि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके है।प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ केवल नीमच जिले के ग्रामीण अंचल की युवक, युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो लेसकते हैं। इस 31 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। इसी तरह 27 नवंबर 2025 से कृषि उद्यमी प्रशिक्षण (डेयरी फार्मिंग & वर्मी कम्पोस्ट एवं कृषि) का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा ।
इस 13 दिवसीय प्रशिक्षण में पशु चिकित्सालय, कृषि, बागवानी एवं अन्य विभागो के अनुभवी वैज्ञानिकों , अधिकारियों द्रारा प्रशिक्षण दिया जायेगा ।विस्तृत जानकारी जिला ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान नीमच से प्राप्त की जा सकती है। यह जानकारी प्रबंधक शिशांतु शेखर द्वारा दी गई।