नीमच । नीमच जिले की मनासा विकासखंड के गांव सांडिया भाग संख्या 82 के बीएलओ रोशन नागदा ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य एसआईआर के तहत कुल मतदाता 1180 डिजिटलाइजेशन कार्य 100% पूर्ण करने पर बीएलओ नागदा को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया है। नागदा ने सभी मतदाताओं से अपने घर,परिवार के सदस्यों की जानकारी समय सीमा में देने की भी अपील की है। जिससे एसआईआर का कार्य तेजी से पूर्ण हो सके। मनासा तहसील के ग्राम भमेसर की भाग संख्या 242 की बीएलओ सुश्री कुसुम पाटीदार ने मतदाता 627 में से 617 मतदाताओं के इम्युरेशन फार्म डिजिटलाइज्ड कर, 100% एसआईआर का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर कलेक्टर ने सम्मानित किया है। साथ ही विधानसभा क्षेत्र मनासा के ग्राम भागल बुजुर्ग की भाग संख्या 190 की बीएलओ सुश्री लक्ष्मी सुरावत ने भी कुल मतदाता 380 में से 374 के इम्युरेशन फार्म डिजिटलाइज्ड कर, 99.47% एसआईआर का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर कलेक्टर चंद्रा द्वारा सम्मानित किया गया है।