नीमच । जिले में 4 लाख 89 हजार से अधिक फार्म डिजिटाइज किए गए कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व में नीमच जिले ने विशेष गहन पुनरीक्षण में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। जिले ने कुल 79.07 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर, इस अभियान को सफल बनाया है।
मतदान प्रक्रिया को मजबूत बनाने की दिशा में प्रभावी और पारदर्शी कदम उठाने के लिए, जिलेभर में 745 बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की निरंतर समीक्षा की जा रही हैं। पुनरीक्षण के दौरान गणना फॉर्म (ईएफ) वितरण से लेकर डिजिटाइजेशन तक, प्रत्येक स्तर पर उल्लैखनीय प्रदर्शन किया गया हैं। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एस.कलेश ने बताया, कि मंगलवार सुबह प्रात: 10 बजे तक की स्थिति में नीमच जिले में कुल 6 लाख 19 हजार 141 मतदाताओं में से 4 लाख 89 हजार 767 मतदाताओं के इम्युरेशन फार्म डिजिटाईज्ड किए जा चुके है, जो कि 79.07 प्रतिशत है।
नीमच जिले की विधानसभा क्षेत्र मनासा में कुल 203128 मतदाताओं में से 160870 गणना फॉर्मो का डिजिटाइजेशन पूरा किया गया है, जो 79.2 प्रतिशत की सफलता दर्शाता है। जावद विधानसभा नेजिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। यहां 183826 मतदाताओं में से 151643 फॉर्मो का डिजिटाइजेशन किया गया है। जावद ने 82.49 प्रतिशत की सफलता के साथ जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। नीमच विधानसभा में 232887 मतदाताओं में से 177254 फॉर्म डिजिटाइज कर, 76.24 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया गया है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी बीएलओ को बधाई देते हुए कहा, कि यह अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
उन्होने ने शेष बचे डिजिटाइजेशन कार्य को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि मतदाता सूची अद्यतन और शुद्धिकरण की प्रक्रिया समय पर पूर्ण हो सके।