मंदसौर । जनसमस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा आज सुशासन भवन सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुकूल जैन द्वारा कुल 43 आवेदकों की समस्याएँ सुनी। कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक आवेदन का शीघ्र और संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके। जनसुनवाई के दौरान आए विभिन्न प्रकरणों में त्वरित निर्देश जारी किए गए। मंदसौर निवासी कृष्णा शर्मा ने पति से भरण पोषण का खर्चा दिलवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर एसडीओपी मंदसौर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार छायन निवासी बालाराम ने कृषि भूमि का सिमांकन करवाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर एसडीएम गरोठ को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पिपल्या जोधा निवासी नारायण ने रास्ता खुलवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर तहसीलदार मल्हारगढ़ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार साबाखेड़ा निवासी बद्रीलाल ने नल-जल योजना की पाईप लाईन बदलने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जल निगम अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में पीएम आवास योजना की राशि खाते में डालने, आर्थिक सहायता दिलवाने, पेयजल की व्यवस्था करवाने, सीसी लोन दिलवाने, रास्ता खुलवाने, अतिक्रमण हटवाने एवं सिमांकन करवाने जैसे विविध प्रकार के आवेदन प्राप्त हुए।