मंदसौर । आगामी सांसद खेल महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला पंचायत सभागार में सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अनुकूल जैन, जिला अधिकारीगण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में महोत्सव की रूपरेखा, खेलों के आयोजन, प्रतिभागियों की संख्या, स्थानों के चयन, व्यवस्थाओं एवं समन्वय से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सांसद गुप्ता ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य मंदसौर संसदीय क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करना और खेल भावना को बढ़ावा देना है। सांसद खेल महोत्सव में आठ प्रकार के खेल आयोजित किए जाएंगे। ये सभी प्रतियोगिताएँ पंचायत स्तर, स्कूल स्तर, संकुल स्तर एवं विधानसभा स्तर पर होंगी। खेलों में कबड्डी, खो-खो, रस्सा-कस्सी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, मैराथन सहित क्षेत्रीय खेल शामिल रहेंगे।
महोत्सव के सुचारू संचालन के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी प्रदान किए गए।