मंदसौर । विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत उत्कृष्ट, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा के 15 तथा सुवासरा विधानसभा के 21 बीएलओ ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा आज सुशासन भवन में इन सभी 36 बीएलओ के साथ सुपरवाइजर, सहायिका, कार्यकर्ता, पटवारी एवं चौकीदारों का सम्मान किया गया।
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कहा कि सभी कार्मिकों का परिश्रम, जिम्मेदारी और कार्य के प्रति निष्ठा सराहनीय है। समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य निर्वाचन प्रबंधन को मजबूत बनाता है तथा अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणा प्रदान करता है। मल्हारगढ़ विधानसभा के सम्मानित बीएलओ मतदान केंद्र क्रमांक 28 की श्रीमती किरन पाटीदार, 150 के घनश्याम पाटीदार, 228 की श्रीमती संगीता गुर्जर, 151 की श्रीमती कारीबाई सुर्यवंशी, 138 के रमेशचंद्र पाटीदार, 99 के मोहम्मद हुसैन मंसुरी, 16 के श्री लोमन कुमार ओझा, 180 के फुल सिंह धाकड़, 146 के हीरालाल गुप्ता, 45 के जगदीशचंद्र पाटीदार, 32 के कालूराम राठौर, 4 के कचरूलाल मालवीय, 23 के अनिल प्रजापति, 92 की श्रीमती किरनबाला पंवार तथा 278 के श्यामलाल चौहान।
सुवासरा विधानसभा के सम्मानित बीएलओ मतदान केंद्र क्रमांक 2 की श्रीमती सुनीता परीहार, 6 की श्रीमती सलमा मेव, 106 की श्रीमती भारती बाला, 72 के विष्णु नारायण चौहान, 153 के श्री गोपाल प्रधान, 144 की श्रीमती सपना कंवर राठौड़, 150 के अजीम खान पठान, 159 की श्रीमती निर्मला धनगर, 197 के अशोक कुमार मालवीय, 296 की श्रीमती अफसाना बी, 299 की श्रीमती रेखा देवड़ा, 298 की श्रीमती संतरा चौहान, 304 की श्रीमती मंजू शर्मा, 303 की श्रीमती कैलाश बाई शर्मा, 265 के भीष्म सोनी, 236 की श्रीमती साधना मोड, 274 के संतोष बोरना, 275 के देवेंद्र पाण्डेय, 237 के कृष्णा मेहर, 263 की श्रीमती ललिता सूर्यवंशी तथा 257 के शार्दुलसिंह देवड़ा।