म.प्र. राज्य जैवविविधता क्विज कार्यक्रम 25 नवंबर को उत्कृष्ट विद्यालय में होगा

Neemuch headlines November 22, 2025, 6:55 pm Technology

मंदसौर । वनमंडल अधिकारी संजय रायखेरे ने जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र. राज्य जैवविविधता क्विज कार्यक्रम-2025 का आयोजन म.प्र. राज्य जैवविविधता बोर्ड, भोपाल एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 25 नवम्बर 2025 को लाल बहादुर शास्त्री उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मंदसौर में ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों/हाईस्कूलों की टीमें (कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी) भाग ले सकती हैं। विद्यालय टीमें अपना पंजीयन 12 नवम्बर से 24 नवम्बर 2025 तक वनमंडल कार्यालय, महू-नीमच रोड, मंदसौर में करवा सकती हैं। जिला स्तर पर न्यूनतम 100 टीमों के पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम में पंजीयन “प्रथम आओ, पंजीयन पाओ” के आधार पर किया जाएगा। वनमंडल अधिकारी ने समस्त विद्यालयों से अपील की है कि वे समय सीमा के भीतर अपनी टीमों का पंजीयन अवश्य कराएं और विद्यार्थियों को इस उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करें।

Related Post