नीमच । जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक शीतांशु शेखर ने बताया, कि एक अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2025 तक जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में DEAF खातों के निस्तारण हेतु विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय, नीमच के परिसर में दोपहर 12:00 बजे से एक विशेष कैंप आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य ऐसे सभी DEAF (Depositor Education and Awareness Fund) खातों का तीव्र गति से निपटान करना है, जो पिछले 10 वर्षों से निष्क्रिय पड़े हुए हैं। जिसमें 10 बैंकों के 77 DEAF के खाते रु 81 लाख का निराकरण किया गया। शिविर में आम जनता को उनके निष्क्रिय खातों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने, आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन, खाता सक्रिय करने की प्रक्रिया तथा पात्र जमाकर्ताओं को समय पर सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से लीड बैंक के द्वारा विशेष टीम नियुक्त की गई है।
इस पहल का मुख्य लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाना, उनकी बैंकिंग सेवाओं को पुनः सक्रिय करना तथा निष्क्रिय खातों को नियमानुसार समयबद्ध तरीके से निपटाना है ताकि जमाकर्ताओं के धन की सुरक्षा और उपयोगिता सुनिश्चित हो सके।