जिले में 14 से 20 नवम्‍बर तक मनाया गया अखिल भारतीय सहकारी सप्‍ताह

Neemuch headlines November 20, 2025, 7:48 pm Technology

नीमच । जिला सहकारी संघ मर्या, मंदसौर के तत्‍वाधान में 72वां अखिल भारतीय सहकारी सप्‍ताह वर्ष 2025 (14 से 20 नवम्‍बर 2025) बुधवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या.क्षैत्रीय कार्यालय नीमच में आयोजित किया गया। मुख्‍य अतिथि सहायक आयुक्‍त सहकारिता राजू डाबर एवं अतिथि अंकेक्षण अधिकारी नवीन शर्मा, सहकारी निरीक्षक एस.एल.बामनिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आर.पी.नागदा ने किया। अतिथियों का आर.पी.नागदा तथा सहकारिता से जुडे जनप्रतिनिधियों ने स्‍वागत किया। कार्यक्रम में जिला व प्राथमिक सदस्‍य संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों से चर्चा कर, उभरते क्षेत्र पर्यटन, स्‍वास्‍थ्‍य, हरित ऊर्जा, प्‍लेटफार्म को ऑप्‍स, किचेन क्षेत्र में सहकारी समितियों का विस्‍तार करने संबंधी सुझावों के बारे में प्रभारी अंकेक्षण अधिकारी नवीन शर्मा, सहकारी निरीक्षक एस.एल.बामनिया, एवं क्षेत्रीय प्रबंधक आर.पी.नागदा ने प्रकाश डाला। सहकारी सप्‍ताह का समापन कार्यक्रम गुरूवार को सहायक आयुक्‍त सहकारिता कार्यालय नीमच में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सहकारी संस्‍थाओं को वैश्विक प्रतिर्स्‍पधा के लिये सुझाव संबंधी विषय पर संगोष्‍ठी सहायक आयुक्‍त राजू डाबर, प्रभारी अंकेक्षण अधिकारी नवीन शर्मा, सहायक निरीक्षक एस.एल.बामनिया की उपस्थिति में आयोजित की गई। इसमें विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा संस्‍थाओं के सदस्‍यों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। क्षैत्रीय अधिकारी आर.पी.नागदा ने भी विचार व्‍यक्‍त किए।

Related Post