परोत पिपलिया एवं पिपलोन में राजस्‍व टीम ने हटाया अतिक्रमण

Neemuch headlines November 20, 2025, 7:46 pm Technology

नीमच । जिला प्रशासन एवं राजस्‍व टीम ने गुरूवार को ग्राम परोत पिपलिया की सर्वे नम्‍बर 70/2 की भूमि .40 हेक्‍टेयर शमशान भूमि एवं सर्वे नम्‍बर 296 की आबादी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है। साथ ही ग्राम पिपलोन की सर्वे नम्‍बर 266/2/2/रकबा .281 हेक्‍टेयर कृषि भूमि से अतिक्रमण हटाकर आवेदक को भूमि का कब्‍जा दिलाया गया है। यह कार्यवाही तहसीलदार मुकेश निगम के नेतृत्‍व में राजस्‍व विभाग की टीम द्वारा गुरूवार को की गई है।

Related Post