नीमच जिले के हस्तशिल्प उत्पादों को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में मिल रही पहचान

Neemuch headlines November 20, 2025, 5:23 pm Technology

नीमच । 44वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2025, 14 से 27 नवम्बर 2025 तक प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। नीमच जिले से मेसर्स बालाजी डाईंग प्रो.श्री उमेश मरकरा निवासी उम्मेदपूरा तारापुर तहसील जावद द्वारा निर्मित हैण्ड ब्लॉक प्रिंटिंग उत्पादों का का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शिनी में सहभागिता हेतु प्रस्तावित किया गया। जिसका चयन राज्य स्तरीय समिति द्वारा किया गया है। उक्त इकाई को एमएसएमई विभाग द्वारा आयोजन स्थल पर 14 से 27 नवम्बर तक निःशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराया गया है। नीमच जिले के जावद तहसील का तारापुर गांव नांदना प्रिंट एवं हैण्ड ब्लॉक प्रिंट में स्थानीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। उमेश मरकरा द्वारा बालाजी डाईंग के नाम से हैण्ड ब्लॉक प्रिंट एवं बांधनी से साडी एवं सलवार सूट निर्मित किए जाते है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इस प्रदर्शिनी में सहभागिता का अवसर प्राप्त कर उमेश मरकरा नीमच जिले के उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित कर रहे है।

Related Post