नीमच। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिले में एक जनवरी 2026 के आधार पर निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत नीमच क्षेत्र के मतदाताओं की सहायता के लिए हेल्पडेस्क स्थापित की गई है।
इस हेल्पडेस्क पर वर्ष 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम, सर्च करने में सहायता प्राप्त की जा सकेगी। एसडीएम संजीव साहू ने बताया, कि नीमच शहरी क्षेत्र में पांच स्थानों पर मतदाता हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। नीमच सीटी के शा.बा.मा.वि.क्रमांक एक, नया बाजार, नीमच सिटी में स्थापित हेल्प डेस्क पर पटवारी पंकज शर्मामो.न. 8878886059, कम्प्यूटर आपरेटर उमेश धनगर मो.न. 7000576361तैनात किए गए है। बघाना के व्यास बाल मंदिर के मतदान केंद्र क्र.115 पर स्थापित हेल्पडेस्क पर पटवारी श्री अशरफ अली मो.न.8770095239 एवं आपरेटर श्री नवीन धाकड मो.न.7509992143 को तैनात किया गया है। इंदिरा नगर नीमच के मांगलिक भवन नीमच सीटी मतदान केंद्र 38 पर पटवारी शशीप्रकाश मो.न.9827083417 एवं आपरेटर अशोक पाटीदार मो.न. 9993550186, ग्वालटोली में शा.प्रा.वि.कक्ष क्रमांक 14 मतदान केंद्र क्रमांक 48 ग्वालटोली हेल्पडेस्क पर पटवारी लोकेश मोड मो.न.9479950548 , आपरेटर सुनील पाटीदार मो.न. 9039225817 एवं नीमच केंट के शा.बा.मा.वि.क्रमांक-2 मतदान केंद्र क्रमांक 91 नीमच केंद्र पर स्थापित हेल्पडेस्क मतदाताओं की सहायता के लिए पटवारी अजय शर्मा मो.न.9977778408, आपरेटर आशीष पाटीदार मो.न. 9826374032, का तैनात किया गया है।