Latest News

मालाहेडा में नि:शुल्‍क आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर- 22 रोगियों ने लिया स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

Neemuch headlines November 19, 2025, 6:20 pm Technology

नीमच। आयुष विभाग द्वारा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर बुधवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर मालाहेड़ा में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग, उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, ,अर्श ,गैस , अम्लपित आदि से पीड़ित रोगियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई ।

 शिविर का 22 रोगियों ने लाभ लिया। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.आबिद खान द्वारा रोगियों को तनाव से मुक्ति, गर्भावस्था का आहार, स्वच्छता अभियान, दिनचर्या, पोषण से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की ।

Related Post