नीमच। आयुष विभाग द्वारा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर बुधवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर मालाहेड़ा में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग, उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, ,अर्श ,गैस , अम्लपित आदि से पीड़ित रोगियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई ।
शिविर का 22 रोगियों ने लाभ लिया। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.आबिद खान द्वारा रोगियों को तनाव से मुक्ति, गर्भावस्था का आहार, स्वच्छता अभियान, दिनचर्या, पोषण से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की ।