नीमच । म.प्र.शासन द्वारा समाधान योजना के तहत विद्युत उपभोक्ताओं के बकाया बिलो के भुगतान पर सरचार्ज की राशि माफ की जा रही है। इसी क्रम में नीमच जिले में 935 विद्युत उपभोक्ताओं को 2.55 लाख रूपये की रियायत प्रदान की गई है। विद्युत वितरण केंद्र मोरवन के गांव लासूर के किसान दुर्गा पिता गब्बा बंजारा को समाधान योजना के तहत 31 हजार 44 रूपये की छूट मिली है।
श्री दुर्गा बंजारा का सिंचाई कनेक्शन का विद्युत बिल 86352 रूपये था। उन्होने समाधान योजना के तहत 31044 रूपये की छूट प्राप्त की और शेष 55308 रूपये की राशि का बिल जमा किया है। समाधान योजना के तहत विद्युत बिलों पर सरचार्ज माफी का लाभ मिलने से उपभोक्ता काफी खुश है। रेवली-देवली के उपभोक्ता ओमप्रकाश नागदा को भी समाधान योजना के तहत 25 हजार रूपये के विद्युत बिल की राशि पर 8500 रूपये का सरचार्ज माफी का लाभ मिला है।