Latest News

एम्‍युरेशन फार्म का बी.एल.ओ.एप पर डिजिटाईजेशन कार्य में तेजी से प्रगति लाए- चंद्रा

Neemuch headlines November 19, 2025, 6:18 pm Technology

नीमच । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) के संबंध में वीसी के माध्यम से की समीक्षा भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक श्रीमती शुभ्रा सक्सेना द्वारा बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश संजीव कुमार झा भी उपस्थित थे।

बैठक में प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2026 की जिलेवार प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।आयोग द्वारा एन्यूमरेशन फॉर्म के वितरण के उपरांत बीएलओ ऐप पर डिजिटाइजेशन की गति को और अधिक तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए गए। जिन जिलों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। उसी अनुरूप अन्य जिले में भी कार्य कर प्रगति लाने और कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए गए। एस.आई.आर. के कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल ने प्रदेश के टॉप 6 बीएलओ को डिजीटाईजेशन के उत्‍कृष्‍ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्‍होने कहा, कि जो बीएलओ अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाना चाहिए। बीएलओ ने भी अपने अनुभव साझा किए।

बैठक में जिले से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु चंद्रा, सभी एसडीएम एवं ईआरओ , एनआईसी कक्ष में मौजूद थे। कलेक्टर श्री चंद्रा ने वीसी के पश्चात सभी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर कार्यवाही सुनिश्चित कर, डिजीटाईजेशन कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। ईआरओ को निर्देशित किया कि जो बीएलओ अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मानित करे तथा उनके नाम जिला स्तर पर भेजे। इस दौरान अपर कलेक्टर बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर पराग जैन, मास्टर ट्रेनर्स एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post