Latest News

अल्‍कोलाइड कारखाना का हवाई क्षेत्र नो ड्रोन झोन घोषित

Neemuch headlines November 19, 2025, 4:37 pm Technology

नीमच । जिला मजिस्‍ट्रेट नीमच हिमांशु चंद्रा द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163(1) के तहत शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना नीमच म.प्र.(GOAW) परिसर के ऊपर के हवाई क्षेत्र को नो ड्रोन झोन घोषित कर प्रतिबंधात्‍मक आदेश जारी किया गया है। यह आदेश तत्‍काल प्रभाव से 16 नवम्‍बर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक प्रभावशील रहेगा।

Related Post