बरडिया जागीर में नि:शुल्‍क आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न।

Neemuch headlines November 17, 2025, 5:48 pm Technology

नीमच । शासन के निर्देशानुसार निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सोमवार को माध्यमिक विद्यालय बरडिया जागीर में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग, उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, अर्श ,गैस, अम्लपित आदि से पीड़ित रोगियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि वितरित की गई। शिविर में कुल 32 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, औषधीयां वितरित की गई तथा डॉ.आबिद खान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के द्वारा रोगियों को तनाव से मुक्ति, गर्भावस्था का आहार, स्वच्छता अभियान, दिनचर्या, पोषण से सम्बन्धित जानकारी दी। शिविर में पंचायत सदस्य, स्कूल के प्रधान अध्यापक एवं शिक्षक, औषधालय स्टाफ उपस्थित था।

Related Post