ए.पी.सी.विभाग समूह की समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines November 17, 2025, 5:45 pm Technology

नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में सोमवार को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, पशु चिकित्सा सेवायें, सहकारी संस्थायें, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या., उद्यानिकी विभाग, कृषि अभियांत्रिकी विभाग, एम.पी. स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमि., म.प्र.बीज एवं फार्म विकास निगम एवं मत्स्य विभागों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर चंद्रा ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उपसंचालक कृषि को, उर्वरक/बीज निरीक्षकों के साथ में अपने समक्ष में 30-30 उर्वरक एवं बीज के नमूने लिये जाने हेतु निर्देशित किया। पी.एम.एफ.ई. योजना की प्रगति के समीक्षा में निर्देश दिए, जिसमें आगामी बैठक से पूर्व 100 से अधिक प्रकरण में स्वीकृति जारी करने तथा 75 प्रकरणों में ऋण वितरण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। पशुपालन विभाग की समीक्षा में पशुपालन केसीसी के 1500 पेंडिंग प्रकरणों में स्वीकृति जारी करने हेतु क्षेत्रीय प्रतिनिधि, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को निर्देशित किया गया। जिले में भंडारित उर्वरकों के संबंध में कृषकों के मध्य प्रचार-प्रसार हेतु जिला विपणन अधिकारी को समय-समय पर प्रेसनोट जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में उप संचालक कृषि, उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, उप पंजीयक, सहकारी संस्थायें, नीमच जिला नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या., नीमच उप संचालक, उद्यानिकी, जिला-नीमच, जिला विपणन अधिकारी, म.प्र. राज्य सहकारी विपणन नीमच, मंदसौर, सहायक संचालक, मतस्य, सहायक कृषि यंत्री, जिला-नीमच उपस्थित रहें। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को योजनाओं की शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Post