Latest News

स्वयं सिद्ध विनायक गणेश मंदिर अन्नकूट महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु।

Neemuch headlines November 15, 2025, 6:24 pm Technology

नीमच । हेडगवार प्राइवेट बस स्टैंड स्थित  स्वयं सिद्धिविनायक गणेश मंदिर पर दीपावली के पावन उपलक्ष में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन आयोजित किया गया। मंदिर परिसर में आकर्षक साज सज्जा गणेश प्रतिमा का फूलों से श्रृंगार आतिशबाजी के साथ आरती का आयोजन किया गया जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों के प्रमुखों के अलावा नागरिकों एवं जीव सेवा विकास अभियान जय गणेश परिवार सहित नगर के धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर स्थित गणेश जी की प्रतिमा के सम्मुख पण्डित राधेश्याम शर्मा द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ अन्नकूट प्रसादी आरती के साथ भोग लगाया गया। इस अवसर पर रंणत भंवर से पधारो म्हारा गणेश जी भजन प्रस्तुत किया गया। अनकुट प्रसादी वितरण का कार्यक्रम देर रात तक चला जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु अनकूट का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे आरती में जायसवाल समाज नीमच के पूर्व अध्यक्ष व लक्कड़ मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश जायसवाल पराग प्राईवेट बस मालिक एसोसिएशन के सदस्य, बस चालक एवं परिवहन परिचालक, सहायक हम्माल, किसानों एवं अन्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।

Related Post