Latest News

नीमच में मोबाईल रिपेयरिंग ब्‍यूटी पार्लर, मोटर रिवाईडिंग प्रशिक्षण हो रहे है प्रारंभ।

Neemuch headlines November 14, 2025, 6:23 pm Technology

नीमच। ग्रामीण स्‍वरोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान, नीमच के निदेशक सिद्धार्थ शंकर शर्मा ने बताया, कि ग्रामीण स्‍वरोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान नीमच द्वारा 17 नवम्‍बर से मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण, 18 नवम्‍बर से ब्‍यूटी पार्लर प्रशिक्षण एवं 20 नवम्‍बर से मोटर रिवाईडिंग का नि:शुल्‍क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए पंजीयन प्रारंभ हो चुके है। प्रवेश पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ केवल नीमच जिले के ग्रामीण अंचल के युवक, युवतियों, जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो, को मिलेगा। इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्‍ते की व्‍यवस्‍था नि:शुल्‍क रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान इच्‍छुक प्रशिक्षणार्थीयों के ऋण के फार्म भी प्रशिक्षण केंद्र पर ही भरे जाएंगे। बैंकिंग संबंधी सभी जानकारियां एवं समस्‍याओं का समाधान भी इस प्रशिक्षण में किया जायेगा। इच्‍छुक प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ अपने आवेदन भारतीय स्‍टेट बैंक ग्रामीण स्‍वरोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास, चीताखेडा मेन रोड नीमच में जमा करा सकते है। विस्‍तृत जानकारी प्रात: 10.30 बजे शाम 5.30 बजे तक मोबाईल नं. 9111053516, 9074201015, 9479441178, 7898187819 पर प्राप्‍त की जा सकती है।

Related Post