नीमच । नीमच जिले में पशुपालन विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना के तहत जिले के पन्द्रह हितग्राहियों को अनुदान पर दो-दो मूर्रा नस्ल की भैसे प्रदान की गई है।
विदित हो, कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार प्रदेश में दुग्ध उत्पादन आगामी 5 वर्षो में दो गुना करना है। इसके लिए दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान क्षीरधारा कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, संचालित किए जा रहे है। इसके साथ ही आचार्य विद्यासागर तथा डेयरी प्लस योजना के माध्यम से राज्य के बाहर से उन्नत नस्ल के पशु क्रय कर जिले का दुध उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे है। उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया, कि वर्ष 2025 में जिले को डेयरी प्लस योजना के तहत पन्द्रह प्रकरणों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।जिसमें योजना की लागत दो लाख पिच्चानवें हजार है। इसमें सामान्य वर्ग हेतु पचास प्रतिशत अनुदान तथा अनुसूचित जाति के लिए पिचतर प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है।
जिले के कारूलाल बाछड़ा निवासी तलाऊ, रामनिवास मेलानखेड़ा, कैलाश लासुर, नरेन्द्र उमाहेडा, अनिल खेड़ा दारू, राधेश्याम महागढ़, मृत्युंजय चुकनी, सद्दाराम भील का खेड़ा, कमलेश ड़ीकेन, जगदीश उपरेडा, संजय झांतला, अमरसिह हरवार, कारूलाल चोथखेड़ा, विष्णु एवं मुकेश मालखेड़ा को दो-दो मूर्रा भैसे करनाल हरयाणा से क्रय करवाकर प्रदान की गई है।