Latest News

दुग्‍ध समृद्धि अभियान के तहत कंजार्डा में पशुपालकों की संगोष्ठी सम्पन्न

Neemuch headlines November 14, 2025, 6:20 pm Technology

नीमच । दूध उत्पादन से पशुपालकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से नीमच जिले में कलेक्टर  हिमांशु चंद्रा के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में पशुओं की नस्ल सुधार, पशु स्वास्थ्य तथा पशु पोषण पर विशेष प्रयास किये जा रहे है, इसी कड़ी में वृन्दावन ग्राम कंजार्डा में शुक्रवार को पशुपालकों की संगोष्टी आयोजित की गई।

इस अवसर पर जिले के उपसंचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने कहा, कि हमें पशु पालन को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए परम्परागत पशुपालन से व्यावसायिक पशु पालन की ओर बढ़ना होगा। इस हेतु नस्ल सुधार, अच्छी नस्लों का चयन, उन्नत वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान, बछिया पैदा करने वाले वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान करवाए और समय समय पर टीकाकरण करवाये। इस अवसर पर अतिरिक्त उपसंचालक डॉ.ए.आर.धाकड़ ने पीपीटी के माध्यम से पशुओं की नस्ले उनके पोषण पशु शाला व दूध के लाभप्रद विपणन पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ.यतिन मेहता ने पशु पालकों से जैविक खेती को अपनाने और पशु पालन को बढ़ावा देने की समझाईश दी।

इस अवसर पर सरपंच भूरालाल मालवीय , जनपद सदस्य सुनील धाकड़, डॉ.विशाल चौहान, पी.सी.पाटीदार, बी.एस.पंवार तथा बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित थे।

Related Post