Latest News

धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस कल पांच दिवसीय रथयात्रा का समापन कल

Neemuch headlines November 14, 2025, 6:18 pm Technology

नीमच । जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं जनजातीय कार्य विभाग, म.प्र.शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर  हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जनजातीय गौरव दिवस 2025 धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती पर आज 15 नवंबर 2025 को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 11.00 बजे से टाऊन हॉल नीमच में किया जा रहा है। जिला संयोजक, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण  राकेश कुमार राठौरने बताया है, कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद  सुधीर गुप्ता, करेंगे।

कार्यक्रम में विधायक जावद ओमप्रकाश सकलेचा, विधायक नीमच दिलीपसिंह परिहार, विधायक मनासा अनिरूद्ध (माधव) मारू, जिला पंचायत अध्यक्षश्री सज्जनसिंह चौहान ‘‘ शिवाजी’’ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वंदे मातरम, धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण-दीप प्रज्जवलन के पश्चात् अतिथिगणों के करकमलों से हितग्राहियों को हितलाभ वितरण एवं मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर जबलपुर में महामहिम राज्यपाल  मंगूभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में आयोजित राज्य स्तरीय तथा जिला नर्मदा (गुजरात) में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा।  राठौर ने जिले के जनजातीय वर्ग के सभी नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। रथयात्रा का होगा समापन धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन चरित्र से जन-सामान्य को अवगत कराने हेतु 11 नवंबर से जिले में निकाली जा रही रथयात्रा का समापन जिला स्तरीय समारोह में 15 नवंबर को होगा।

रथयात्रा ने जिले के जनजातीय बहुल प्रमुख ग्रामों नीमच उपखण्ड के ग्राम झांझरवाड़ा, हरनावदा, पावटी, भीलों का खेड़ा दलपतपुरा, जावद उपखण्ड के ग्राम कीरता, डोराई, डूंगरपुर, कानोड़, बाणदा, जेतलिया, कोज्या, परीछा, मनासा उपखण्ड के ग्राम गफार्डा, धाकड़खेड़ी, दंतलई, गोठड़ा, खेड़ा बाराजी, बंजारी खुर्द, टामोटी, पालरी, सुवासरा खुर्द, बिलवास, भदाना, गोपालपुरा, सालरमाला, बुझ महादेव आदि ग्रामों का भ्रमण कर, आज 15 नवंबर को जिला मुख्यालय पर टाऊनहॉलनीमच में जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुचेगी, जहां पर रथयात्रा का समापन होगा।

Related Post