Latest News

विकसित भारत को बनाने में बच्चों की है अहम भूमिका : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

Neemuch headlines November 14, 2025, 5:31 pm Technology

मंदसौर । राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने स्काउट गाइड के बच्चों से आत्मीय चर्चा की तथा विद्यालय एवं स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम में स्काउट गाइड से श्री अंशुल बैरागी, जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज, श्री लोकेंद्र डाबी, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं स्काउट गाइड के सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने राष्ट्रीय तंबाकू मुक्त अभियान अंतर्गत तंबाकू मुक्त हो चुके विद्यालय परिसरों के सभी प्राचार्यों को सम्मानित किया। जिले के 180 विद्यालय अब तंबाकू मुक्त परिसर के रूप में स्थापित हो चुके हैं। इसी कड़ी में अभियान में सक्रिय रूप से योगदान देने वाले सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों, जिनमें मजदूर कल्याण समिति के श्री करण सिंह परिहार, समाजसेवी श्री बृजेश जोशी सहित अन्य सहयोगी को सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत के निर्माण में बच्चों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने सभी बच्चों एवं उपस्थित वरिष्ठजनों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि आज के बच्चे ही आगे चलकर देश का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आकर हमेशा एक सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है। कलेक्टर ने बताया कि मंदसौर जिले ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में टीबी उन्मूलन, 12वीं कक्षा के परिणाम सुधार तथा स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। बच्चों को प्रेरित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि वे अपने भविष्य को बेहतर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

समाज के विकास से जुड़ी बातों पर ध्यान दें और अपने सपनों को साकार करने के लिए समर्पित होकर कार्य करें। अंत में उन्होंने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

Related Post