Latest News

दिल्ली कार ब्लास्ट की वीभत्स घटना की राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ और विश्व जैन संगठन ने कि निंदा

राजेश जैन दद्दू November 14, 2025, 5:06 pm Technology

इंदौर। केन्द्रीय गृहमंत्री दे इस्तीफ़ा दे- राजेश जैन दद्दू एवं मंयक जैन ने दिल्ली कार ब्लास्ट की दर्दनाक घटना में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए । केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा की इस घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच कर दोषीयो को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए तथा प्रभावित परिवारों के प्रति सरकार की और से विशेष सहायता उपलब्ध कराएं।

दद्दू ने कहा कि “दिल्ली कार ब्लास्ट की यह आतंकी घटना देश की संवेदनशीलता पर गहरा आघात है। निर्दोष नागरिकों की मौत अत्यंत दुखद है। इस असहनीय घटना का जैन समाज के वरिष्ठ जन डॉ जैनेन्द्र जैन हंसमुख गांधी टीके वेद डीके जैन डीएसपी नकुल पाटोदी मनीष अजमेरा सुनील गोधा संजय बाकलीवाल आनंद जैन आदि समाज जन ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए तथा प्रभावित परिवारों को सरकार उचित मुआवजा और सहायता दी जाए।” मयंक जैन राजेश जैन दद्दू ने गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा कहा कि यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 26/11 आतंकी हमले में गृहमंत्री का इस्तीफा ले लिया था। राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ एवं विश्व जैन संगठन ने बताया कि “यह घटना मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध है। हम केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कठोर दंड दिया जाए और शहीदों के परिवारों को न्याय दिलाया जाए।”

Related Post