Latest News

जिले के सभी आंगनवाडी केंद्रों की अर्ली चाईल्‍ड केयर एज्‍युकेशन के सेन्‍टर के रूप में विकसित करें- चंद्रा

Neemuch headlines November 13, 2025, 5:19 pm Technology

नीमच । जिले की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में अर्ली चाईल्‍ड केयर एज्‍युकेशन गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित की जाए। सभी कार्यकर्ताओं को अर्ली चाईल्‍ड केयर एज्‍युकेशन प्रशिक्षण देकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाए, कि वे केंद्रों में नियमित रूप से बच्‍चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा गतिविधियां एवं खेल, खेलमें शिक्षा की गतिविधियां संचालित करें, जिससे कि बाल्‍यकाल से ही बच्‍चों का बौद्धिक विकास हो सके। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में महिला एवं बाल विकास के सभी परियोजना अधिकारियों और सेक्‍टर सुपरवाईजर की मासिक समीक्षा बैठक में दिए। जिला पोषण समिति की इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्‍ड्या, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एम.मांगरिया भी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि आंगनवाड़ी केंद्र आने वाले सभी बच्‍चों के लिए केंद्रों पर नियमित रूप से शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियां अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए। कलेक्‍टर ने आंगनवाडी में दर्ज सभी बच्‍चों की डी वार्मिंग के लिए विशेष अभियान चलाकर, शेष रहे सभी बच्‍चों की आगामी एक माह में डी वार्मिंग की खुराक उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही एक सप्‍ताह में प्राथमिक विद्यालय के शेष रहे बच्‍चों को भी डी वार्मिंग खुराक उपलब्‍ध करवाने के निर्देश दिए। जिससे, कि बच्‍चों का स्‍वास्‍थ्‍य दुरस्‍त होकर, उनका शारिरिक विकास हो सके। कलेक्‍टर ने आंगनवाडी केंद्रो के माध्‍यम से सेम एवं मेम श्रेणी के सभी बच्‍चों की लाईन लिस्टिंग कर एडाप्‍ट अन आंगनवाड़ी के तहत चिन्हित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के बच्‍चों को जनसहयोग से न्‍यूट्रीशियन बास्‍केट उपलब्‍ध करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने जिले की शेष रही आंगनवाड़ी केंद्रों का भी एडाप्‍टेशन करवाने के निर्देश दिए। अब तक 616 आंगनवाड़ी केंद्रों को एडाप्‍ट किया गया है।

बैठक में बताया गया, कि पोषण माह की गतिविधियों में नीमच जिला प्रदेश में दूसरे स्‍थान पर एवं संभाग में प्रथम स्‍थान पर रहा है। इसके लिए कलेक्‍टर ने सम्‍पूर्ण विभागीय अमले को बधाई दी। गर्म पका भोजन, नाश्‍ता वितरण कार्य में भी जिले में 86 प्रतिशत से अधिक प्रगति रही है। कलेक्‍टर ने टीएचआर वितरण एवं गर्म पका भोजन, नाश्‍ता वितरण में शतप्रतिशत उपलब्‍धि अर्जित करने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्‍होने सभी हितग्राहियों की 30 नवम्‍बर तक आभा आईडी बनवाने और अपार आईडी 15 दिसम्‍बर तक 80 प्रतिशत हितग्राहियों को बनाने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने एनआरसी में सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों को भर्ती करवाने के कार्य की समीक्षा में अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर, जावद , नीमच, ग्रामीण एवं शहरी तथा मनासा परियोजना अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने सभी सेक्‍टर सुपरवाईजर को गर्म पका भोजन, नाश्‍ता वितरण की प्रगति बढ़ाकर एक माह में 95 प्रतिशत तक करवाने के निर्देश देते हुए कहा,कि सभी आंगनवाडी केंद्रों में सभी हितग्राहियों को हर रोज गर्म पका भोजन एवं नाश्‍ता उपलब्‍ध कराया जाए। टीएचआर वितरण में अच्‍छी प्रगति पर कलेक्‍टर ने जहां सुपरवाईजरों की सराहना की। अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर अठाना एवं पिपलिया घोटा की पर्यवेक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही शतप्रतिशत टीएचआर वितरण सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी।

बैठक में कलेक्‍टर चंद्रा ने निर्देश दिए, कि कार्यक्रम अधिकारी, फरफार्मेन्‍स (विभागीय पैरामीटर) के आधार पर बेस्‍ट 3 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उनकी सूची उपलब्‍ध कराये। कलेक्‍टर द्वारा इन बेस्‍ट तीन आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को हर माह सम्‍मानित किया जाएगा और केंद्रों को पुरस्‍कार राशि भी प्रदान की जाएगी।

Related Post