नीमच। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज सिवनी जिला मुख्यालय से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत लाड़ली बहनों को 1500 प्रति बहन की दर से राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट प्रसारित किया गया।जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्ड्या ने बताया, कि नीमच जिले में कुल 1.58 लाख लाड़ली बहनों को आज 23.70 करोड़ की राशि का अंतरण किया गया हैं। जिला स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।