ग्राम पतलासी कला में पीएचई का जागरूकता अभियान

Neemuch headlines November 10, 2025, 4:33 pm Technology

मंदसौर । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अधिकारी द्वारा बताया गया कि कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैदानी अमले ने सीतामऊ विकासखंड के ग्राम पतलासी कला मे ग्रामवासियो, स्कूली विधार्थियों, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों, ग्राम पेयजल व स्वच्छता तदर्थ समिति के सदस्यों व ग्रास रूट वर्कर कार्यकर्ताओं को शुद्ध पेयजल व स्वच्छता की जागरूकता के साथ ही पेयजल स्त्रोतो से प्राप्त पानी का जल गुणवत्ता परिक्षण करने का प्रशिक्षण देकर,पेयजल स्त्रोतो का क्लोरिनेशन क़र, ठोस व तरल अपशिष्ट पदार्थो का समुचित निष्पादन करने, जलकर की वसूली नियमित करने, योजना के प्रति स्वत्व का भाव रखने, ग्राम मे स्वच्छ जल व स्वच्छता का वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जागरूकता की गतिविधियाँ संपादित की गई।

Related Post