Latest News

उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने “दीदी कैफे” पर चाय पी, संचालिका श्रीमती प्रेमबाई से की चर्चा

Neemuch headlines November 7, 2025, 5:50 pm Technology

मंदसौर । उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में संचालित “दीदी कैफे” पर पहुंचकर चाय का आनंद लिया एवं कैफे की संचालक श्रीमती प्रेमबाई से आत्मीय चर्चा की। इस अवसर पर लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, योजना समिति सदस्य राजेश दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन सहित अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और सराहनीय पहल के रूप में “दीदी कैफे” संचालित किया जा रहा है। ग्राम माल्‍याखेड़ी, विकासखंड मंदसौर की “जय मां संतोषी स्‍व सहायता समूह” द्वारा यह कैफे संचालित है। “दीदी कैफे” का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। इस पहल से ग्रामीण महिलाओं को न केवल आजीविका का साधन मिला है, बल्कि आत्मविश्वास और सामाजिक सम्मान भी प्राप्त हुआ है।

Related Post