Latest News

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने किया 29 वें जिला स्तरीय युवा दिवस का शुभारंभ

Neemuch headlines November 7, 2025, 5:48 pm Technology

मंदसौर । उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम, मंदसौर में आयोजित 29 वें जिला स्तरीय युवा दिवस का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें भारतीय संस्कृति, परंपरा और राष्ट्रप्रेम की झलक देखने को मिली। युवा उत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएँ — भाषण, कविता लेखन, चित्रकला/पेंटिंग, विज्ञान मेला प्रदर्शनी, लोक नृत्य, लोक गीत, कहानी लेखन आदि विधाएं आयोजित की गई। इस अवसर पर लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, योजना समिति सदस्य राजेश दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

Related Post