मंदसौर । कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा बताया गया परिवहन विभाग द्वारा सडक दुर्घटना पीडितो का नगदी रहित उपचार स्कीम, 2025" जारी गई है। जिले में "सडक दुर्घटना पीडितो का नगदी रहित उपचार स्कीम, 2025" की नियमित मॉनिटरिंग हेतु अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जिला मंदसौर को नियुक्त किया जाता है।