Latest News

भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत सभी एसडीएम मंडियों की लगातार निगरानी करें

Neemuch headlines November 3, 2025, 3:59 pm Technology

मंदसौर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में सुशासन भवन स्थित सभागार में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि भावांतर भुगतान योजना का लाभ किसानों को अधिक से अधिक दिलाया जाए। सभी एसडीएम मंडियों की लगातार निगरानी करें तथा नीलामी कार्य और अन्य व्यवस्थाओं पर सतत ध्यान दें। कृषि विभाग को निर्देश दिए गए कि एसएडीओ नियमित रूप से नीलामी केंद्रों पर उपस्थित रहें और व्यवस्थाओं की समीक्षा करें। कलेक्टर ने सभी सड़क निर्माण विभाग, नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों को निर्देश दिए कि बारिश के पश्चात सड़क मरम्मत के कार्य शीघ्र पूर्ण करें। फील्ड में जाकर कार्य की प्रगति का निरीक्षण करें। विद्युत विभाग को जिला अस्पताल स्थित एमसीएच वार्ड में विद्युत कनेक्शन एवं घंटाघर क्षेत्र में डीपी लाइट शिफ्टिंग के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में जिले में खाद की उपलब्धता, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की स्थिति, सिंहस्थ के निर्माण कार्य, भूमि आवंटन सहित विभिन्न विभागीय विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post